Akhanda 2 Ott Release Date : जाने कब और किस ओ टी टी पर रिलीज़ होगा अखंडा का दूसरा पार्ट ।

Akhanda 2 Ott Release Date : जाने कब और किस ओ टी टी पर रिलीज़ होगा अखंडा का दूसरा पार्ट ।


Akahnda 2 Ott Release Date : 

आख़िरकार एक्टर नंदमूरी बालाकृष्ण की फ़िल्म अखंडा 2 फ़िल्म ओ टी टी पर आने के लिए तैयार है । जाने कब कर किस ओ टी टी पर रिलीज़ होगी ये फ़िल्म । फ़िल्म की रिलीज़ तारीख़ और थोड़ा कहानी पर पर्दा डाले तो फ़िल्म को पहली बार सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 को हिन्दी तमिल तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया गया था । और फ़िल्म की कहानी की बात करे तो इसकी कहानी शुरू होती है पड़ोसी देश से जो भारत और सनातन धर्म को ख़त्म करना चाहता है और पड़ोसी देश भारत में लगे महाकुंभ मेले पर अटैक करने की सोचता है अब आगे कहानी में क्या क्या होने वाला है और क्या नहीं होगा और आख़िरकार फ़िल्म कैसी होने वाली है ये तो फ़िल्म देखकर ही पता लगेगा । फ़िल्म की देखनी की बात चली है तो चलिए आपको बताते है । आप इस फ़िल्म को आने वाले दिनों में कहा देख पायेंगे । इस फ़िल्म को आप Netflix पर 12 दिसंबर से हिन्दी तमिल तेलुगू भाषा में घर बैठकर आराम से देख सकते हो । 




Upcoming Ott Movies Upcoming Ott Web Series Akhanda 2 Ott Release Date Akhanda 2 Release Date 

Post a Comment

0 Comments