Taskaree The Smugglers Web Movie Release Date : रिलीज़ हुआ इमरान हाशमी की नयी फ़िल्म का ट्रेलर जाने कब और कहाँ रिलीज़ होगी ये फ़िल्म ।
Taskaree The Smugglers Web Movie Release Date :
बॉलीवुड एक्टर इमरान ख़ान की बात करे तो उनकी पिछली फ़िल्म हाल में ही रिलीज़ हुई हक़ पूरी तरह वाह वाह बटोर रही है । और इसी बीच नेटफ़्लिक्स ओ टी प्लेटफार्म ने इनकी आने वाली नयी फ़िल्म तस्करी द समग्लर्स वेब फ़िल्म का 7 जनवरी 2026 की शाम को ट्रेलर अपने ऑफिसियल अकाउंट्स पर रिलीज़ कर दिया है फ़िल्म के ट्रेलर में लुका छुपी का खेल नज़र आ रहा है दरअसल कुछ तस्कर भारत देश छुप छुपा के सोने की तस्करी कर रहे है । और देश की कुछ ज़िम्मेदार ऑफ़िसर्स इस तस्करी को रोकर देश को बचाना चाहते है । और इसी बीच एंट्री होती है कस्टम ऑफ़िसर्स कुछ तीन ऑफ़िसर्स की जो इन समग्लर्स को रोकने की ज़िमेदारी लेते है । अब आगे फ़िल्म की कहानी मूल रूप से क्या होनी वाली है । और फ़िल्म में क्या क्या देखने को मिलेगा । जैसे थ्रिल ,एक्शन ,रोमांस ये तो फ़िल्म देखने कर ही पता चलेगा खेर ये फ़िल्म नीरज पांडेय के निर्देशन में बनी है उम्मीद है इस फ़िल्म में भी अच्छा थ्रिल देखने को मिले जैसे उनकी कुछ पिछली फ़िल्में और वेब सीरिज़ में देखने को मिला है जैसे । स्पेशल ऊप्स ,ख़ाकी द चैप्टर वन ,सिकंदर का मुक़द्दर में । इस फ़िल्म की रिलीज़ की बात करे तो फ़िल्म को 14 january को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा ।

0 Comments